जगतार तारा की पीठ में दर्द
चंडीगढ़, 6 अप्रैल (ट्रिन्यू) जेल प्रशासन ने यूटी के गृह सचिव को पत्र लिखकर स्वर्गीय मुख्यमंत्री बेअंत सिंह हत्याकांड में शामिल जगतार सिंह तारा को एक दिन के लिए एमअारअाई करवाने के लिए जेल से बाहर ले जाने की अनुमति मांगी है। यह जानकारी जेल के डिप्टी सुप्रिंटेंडेंट अमनदीप सिंह गिल ने अदालत को दी। […]
Advertisement
चंडीगढ़, 6 अप्रैल (ट्रिन्यू)
जेल प्रशासन ने यूटी के गृह सचिव को पत्र लिखकर स्वर्गीय मुख्यमंत्री बेअंत सिंह हत्याकांड में शामिल जगतार सिंह तारा को एक दिन के लिए एमअारअाई करवाने के लिए जेल से बाहर ले जाने की अनुमति मांगी है। यह जानकारी जेल के डिप्टी सुप्रिंटेंडेंट अमनदीप सिंह गिल ने अदालत को दी। यूटी के अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायाधीश ने बेअंत सिंह हत्याकांड की सुनवाई भारी सुरक्षा वाली माॅडल जेल में की।
तारा सिंह को जेल से बाहर ले जाने पर रोक है। तारा पीठ के दर्द से पीडि़त है। बताया जा रहा है कि उसकी बीामरी का पता लगाए जाने के लिए एमअारअाई जरूरी है। इसीलिए उसे जेल से बाहर ले जाने की अनुमति मांगी गई है। समन न मिलने के कारण अाज गवाहों की सुनवाई नहीं हुई।
Advertisement
Advertisement
×